देवभूमिः हिमाचल प्रदेश

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

भाजपा ने तैनात किए चुनाव प्रभारी

शिमला : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी संसदीय हलकों में मीडिया प्रभारी तैनात किए हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी संसदीय हलके का जिम्मा मोहन जोशी को व शिमला हलके का जिम्मा अशोक कपाहटिया को दिया गया है जबकि कांगड़ा में कमल हमीरपुरी व हमीरपुर में राजेंद्र राणा यह जिम्मा देखेंगे। प्रत्येक हलके में मीडिया केंद्र भी खोले गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया प्रभारियों को केंद्रों का संचालन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग से प्रचार सामग्री समन्वय व पार्टी की वेबसाइट व आईटी केंद्र का कार्य देखने के लिए भी नियुक्तियां की गई है।

लीड तय करेगी मंत्रिमंडल की राह

ऊना संसदीय चुनाव के बहाने किसी न किसी रूप में ऊना व कुटलैहड़ हलके के भाजपा विधायक अपना जनाधार तलाशते नजर आ रहे हैं। इस दफा चुनाव प्रचार में विधायकों ने पूरी ताकत झोंक दी है और वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में हर हाल में बढ़त लेने की कोशिश में जुट गए हैं। एक ओर उनके सामने सरकार की साख बचाने की चुनौती है तो दूसरी ओर मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए मेरिट पाने की कोशिश है। हमीरपुर संसदीय चुनाव वर्तमान में भाजपा विधायकों की परीक्षा लेने वाला है। चुनाव के तुरंत बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभावित है। ऐसी स्थिति में भाजपा विधायकों को फिर से अपना जनाधार साबित करने की चुनौती है। पिछले साल हुए संसदीय उपचुनाव में भी स्थिति ऐसी थी, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार संसदीय चुनाव के बाद टलने से पुरानी मेरिट अब वे-मायने हो गई है। खासकर भाजपा विधायकों को अब फिर से अपनी मेरिट बनाने के लिए जोर लगाना पड़ रहा है। जिले के तीनों विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए डट चुके हैं। जिले में अब तक पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक इस चुनाव को किसी भी सूरत में हल्के से नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि विधायक इस चुनाव को विधानसभा चुनाव से भी महत्वपूर्ण मानकर रणनीति बना रहे हैं।